You are currently viewing उस नशीली रात में

उस नशीली रात में

  • Post author:
  • Post category:Poetry
  • Reading time:2 mins read

उनकी आँखों में नूर देखा था
हल्का हल्का सुरूर देखा था

उस नशीली रात में मैने
एक हसीं कोहेनूर देखा था

भर लूं आगोश में उन्हें ऐसा
ख़ाब मैने ज़रूर देखा था

पास आते गए वो मेरे पर
खुदको तन्हा सा दूर देखा था

सच बताऊँ तो उनसे यूं मिलके
खुद में मैने गुरूर देखा था

जब थे आगोश में वो तो दिल में
झूमता सा म्यूर देखा था

कत्ल करके चले गए मेरा
फिर भी वो बेकसूर देखा था

आतिफ अब भी सोचता उस दिन
उसने मुड़कर ज़रूर देखा था

Also Read-मर जाते तो अच्छा था, सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ज़रूर पढ़ें, तुम हो न साथ मेरे!!!

Leave a Reply