Romantic Poem For Your Valentine

अपनी यादों से तुम मिला दो जान
मेरी दुनिया को तुम सजा दो जान

मैं तुम्हें देख तो नही सकता
अपनी आवाज़ ही सुना दो जान

मर ना जायें हमारे ख़्वाबों को
अपनी ऑखों में दाख़िला दो जान

सब ग़ुलाबों का वास्ता तुमको
सिर्फ हल्का सा मुस्कुरा दो जान

क्या मैं ज़िंदा हूं मुझको छूकर तुम
सिर्फ़ इतना मुझे बता दो जान

इस जगह पर मिले थे हम दोनों
अपने दिल को यहॉ झुका दो जान

मैयकदों में तो लग गये ताले
अपनी ऑखों से तुम पिला दो जान

हिज्र में मर रहा है दिल मेरा
तुम इसे आके हौसला दो जान

दिल जलाया है तुमने आतिफ का
इसके सब ख़त भी अब जला दो जान

Must Read-तुम हो न साथ मेरे!!!चलो आये प्यार करते है, ऐ हवा जाके कह दे तू उनसे

This Post Has 0 Comments

  1. Sam

    Bdhiya bhai

Leave a Reply